Thursday, July 14, 2022

सावन में नियमित करें शिव मंदिरों के दर्शन *पूरे देश में छाया गीत "आगरा हमारा अभिमान"* ताजनगरी आगरा के पर्यटन को प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक गौरव को देश-दुनिया तक पहुँचाने के उद्देश्य से *आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पेंसिया की अनूठी पहल* को हर ओर सराहना मिल रही है। डॉ. राजेंद्र पेंसिया के सौजन्य और *वरिष्ठ पत्रकार व साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्ता* के सहयोग से तैयार आगरा का गीत "आगरा हमारा अभिमान" पूरे हिंदुस्तान में छाया हुआ है। यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से इस गीत को सैकड़ों लोगों द्वारा सुना, देखा और सराहा जा रहा है। आगरा के *लाड़ले कवि कुमार ललित* द्वारा रचित आगरा के इस गीत पर निर्मित वीडियो का निर्देशन फिल्म निर्देशक नारायण चौहान (मुंबई) ने किया है। उन्होंने इस वीडियो में गीत के बोलों के अनुसार आगरा के मंदिरों, रास्तों, ऐतिहासिक इमारतों, घाटों, धर्म स्थलों, उत्सवों, मेलों, बाजारों और लोगों को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया है। इस गीत को नानू गुर्जर, लता सिंह और मयूरा दत्ता ने स्वर दिया है। संगीत मयूरा दत्ता का है। कृपया इस वीडियो को अधिक से अधिक *शेयर कीजिए, कमेंट व लाइक* कीजिए।

https://youtu.be/iYHzjuNzheQ