Tuesday, September 18, 2012

अंगिरा ऋषि के नाम पर है आगरा


अंगिरा ऋषि के नाम पर है आगरा

आगरा: अंगिरा ऋषि के नाम से है आगरा का नाम, जिनकी जयंती गुरुवार को मनाई जायेगी। जिसमें हवन आदि कार्यक्रम किये जाएंगे। रुनकता पर ब्रंार्षि अंगिरा ऋषि ने तपस्या की थी। उनका आज भी वहां आश्रम है। उनके वंश जांगिड़ ब्रांाण उनकी स्मृति को ताजा किये हुए हैं। अंगिरा ऋषि की प्रतिमा और उनके नाम से सत्संग भवन, खातीपाड़ा स्थित प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर पर है। अखिल भारतीय जांगिड ब्रांाण महासभा के शहर अध्यक्ष विश्वदेव रावत ने बताया कि महर्षि की एक और प्रतिमा ग्रीन महाविद्यालय पीलीपोखर पर स्थापित होगी।

एफ डी आई(FDI) - आत्मघाती फैसला

केंद्र सरकार  द्वारा पेट्रोल, डीजल  और घरेलु गैस की कीमतों में वृद्धि  किये जाने  तथा भारत में एफ डी आई को अनुमति दिए जाने की विरुद्ध देश भर में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है . सरकार का यह कदम कतई जनहित में नहीं है क्योकि इस कदम से आम जनता महंगाई के कारण त्रस्त हो जायेगी और व्यापारियों को भी आर्थिक नुक्सान होगा . एफ डी आई  लागु होने से जो विदेशी कम्पनिया भारत में आएँगी वे केवल कुछ ही हजारों लोगो को रोजगार देंगी लेकिन जो लाखो छोटे व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे उसका दूरगामी असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा .
ऐसे में जबकि सन 2014  में लोकसभा के गठन के लिए चुनाव होने है ,सरकार  का यह कदम कांग्रेस के लिए आत्मघाती सिद्ध हो सकता है ,इस दिशा में सरकार को पुनः विचार करने की आवश्यकता है . यदि सरकार जनता का समर्थन चाहती है तो उसे अपने फेसले को बदलना ही होगा इसी में जनता और सरकार दोनों का हित है .
- आदर्श नंदन गुप्त (पत्रकार )