Tuesday, September 18, 2012

अंगिरा ऋषि के नाम पर है आगरा


अंगिरा ऋषि के नाम पर है आगरा

आगरा: अंगिरा ऋषि के नाम से है आगरा का नाम, जिनकी जयंती गुरुवार को मनाई जायेगी। जिसमें हवन आदि कार्यक्रम किये जाएंगे। रुनकता पर ब्रंार्षि अंगिरा ऋषि ने तपस्या की थी। उनका आज भी वहां आश्रम है। उनके वंश जांगिड़ ब्रांाण उनकी स्मृति को ताजा किये हुए हैं। अंगिरा ऋषि की प्रतिमा और उनके नाम से सत्संग भवन, खातीपाड़ा स्थित प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर पर है। अखिल भारतीय जांगिड ब्रांाण महासभा के शहर अध्यक्ष विश्वदेव रावत ने बताया कि महर्षि की एक और प्रतिमा ग्रीन महाविद्यालय पीलीपोखर पर स्थापित होगी।

No comments:

Post a Comment