सरल एवं सादगी के प्रतिरूप थे केशरीनाथ त्रिपाठी जी
केशरीनाथ जी ने करुणेश जी पर बनी नमन एलबम का किया था विमोचन
6 दिसंबर 2004 को ताज प्रेस क्लब द्वारा माथुर वैश्य महासभा भवन में पद्मश्री व पद्म भूषण कवि नीरज जी के 80 वे जन्मदिवस को गौरव महोत्सव के रूप में मनाया गया था। इसमें प्रदेश विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष श्री केशरी नाथ त्रिपाठी व श्रीमती सुषमा स्वराज मुख्य रूप से उपस्थित थीं। मंच पर डा.भीमराव आंबेडकर विवि के पूर्व कुलपति डा.अगम प्रसाद माथुर, समाजसेवी स्व. धर्मपाल विद्यार्थी व ताज प्रेस क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष गजेंद्र यादव भी मंचासीन थे।
साहित्यसेवी आदर्श नंदन गुप्ता ने बताया कि कवि नीरज के इस गौरव महोत्सव में श्रीमती सुषमा स्वराज्य व श्री केशरी नाथ त्रिपाठी ने स्वाधीनता सेनानी स्व.रोशनलाल गुप्त करुणेश के जीवन पर मून टीवी द्वारा बनाई वीडियो एलबम नमन का विमोचन भी किया था। मून टीवी के डायरेक्टर श्री राहुल पालीवाल व संपादक श्री राजीव दीक्षित के निर्देशन में बनी इस एलबम की निर्माम व एंकंरिंग गुंजन शर्मा बेहतरीन तरीके से की है और उसे शूट किया था हरीओम ने। उस समय केशरीनाथ त्रिपाठी ने करुणेश के स्वाधीनता आंदोलन क्रांतिकारी भूमिका को काफी सराहा था।
इसके अलावा केशरी नाथ जी समय-समय पर आगरा आए और मेरी उनसे मुलाकात, बातचीत भी हुई। चूंकि नीरज जी से वे बहुत प्रभावित थे, अतः उनके हर कार्यक्रम में वे आते थे। समाजसेवी कांतिभाई पटेल से भी केशरीनाथ जी प्रभावित रहे। कांतिभाई पटेल की पुस्तक कृष्ण गौरवगाथा का विमोचन 5 मई 2003 को केशरीनाथ ने किया था। कांतिभाई पटेल के अमृत महोत्सव में भी वे मुख्य अतिथि थे। तभी भी मेरी उनसे बातचीत और मुलाकात रही। उनके निधन से हमने सच्चे और ईमानदार नेता को खो दिया है। उनके निधन पर में शोक व्यक्त करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
No comments:
Post a Comment