*संस्मरण-4*
पांच सुरक्षा चक्रों को तोड़ कर लिया ऐश्वर्या राय का साक्षात्कार*
विश्व के दो सौंदर्य आमने-सामने थे। एक तरफ ताजमहल, दूसरी तरफ विश्व सुंदरी एश्वर्या राय। देसी-विदेशी पर्यटकों की निगाह ताजमहल पर बाद में पड़ रह थी, पहले वे एश्वर्या राय को देखने को लालायित थे। हजूम इस कदर की नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा था।
वर्ष 1997 में ऐश्वर्या अपनी पहली फिल्म की 'इरूवर की ' शूटिंग के लिए ताजमहल आईं थीं। यह फिल्म तमिल में थी, बाद में इस फिल्म को जींस के नाम से हिंदी में रिलीज किया गया था।
फिल्म की इस शूटिंग का पता मीडिया जगत लग चुका था। शूटिंग की सुरक्षा चाकचौबंद थी। पांच सुरक्षा चक्र थे- पुलिस, पीएसी, पुरातत्व विभाग की सुरक्षा एजेंसी, फिल्म यूनिट और एश्वर्या के निजी सुरक्षाकर्मी। लगता था कि वहां कोई पक्षी भी नहीं पहुंच पाएगा। मैं उस समय अमर उजाला में कवरेज करता था। मैं, फोटो जर्नलिस्ट ब्रिजेश सिंह के साथ ताजमहल पहुंचा। फिल्म निर्देशक मणिरत्न थे। वे पहले कई क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग के लिए आगरा आते रहे थे, हल्की-फुल्की पहचान थी, लेकिन वह काम नहीं आई। ब्रिजेश की ताजमहल के कई अधिकारियों से पहचान थी तो धीरे-धीरे शूटिंग स्थल की ओर बढ़ते गए। कुछ पत्रकारों को तो पहले ही रोक दिया गया था। थोड़ी दूर पहुंचने के बाद हमें भी रोक दिया। लगा कि वापस लौटना पड़ेगा। तभी वहां आज अखबार के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर हमारे बड़े भाई श्री विनोद अग्रवाल भी वहां पहुंचे। वे भी हमारे साथ हो गए। उनके पुलिस, पीएसी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे संबंध थे। वे उनसे बात करने लगे। जब उच्च अधिकारियों से कोई मित्रवत बात कर रहो हो तो अधीनस्थ कैसे रोकते। विनोद जी के साथ हम दोनों भी बात करते-करते एश्वर्या के पास तक पहुंच गए। मैं मौके को चूकने नहीं देना चाहता था। ब्रिजेश सिंह ने फोटो शूट किए। मैंने बिना कागज पैन निकाले एश्वर्या से प्रश्न कर दिए। आगरा में इससे पहले कब आई हो। यहां किस फिल्म की शूटिंग हो रही है, ताजमहल कैसा लग रहा है। भविष्य की योजना क्या है। हालांकि विनोद जी बिलकुल मेरे साथ थे, लेकिन शायद वे कुछ समझ नहीं पाए या मेरे प्रति उनका स्नेह था। हम सब लोग वहां से लौट आए। कोई अन्य पत्रकार वहां नहीं पहुंच सके। माहौल का वर्णन करते हुए मैंने अमर उजाला में लिखा- विश्व के दो सौंदर्य आमने सामने, एक ओर विश्व की खूबसूरत इमारत ताजमहल तो दूसरी ओर विश्व सुंदरी ऐश्वर्या।
उसके बाद चारों प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिख दिया। चार कालम में यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू अमर उजाला में प्रकाशित हुआ। इसका श्रेय आदऱणीय विनोद अग्रवाल भाई साहब का रहा।
विश्व में सौंदर्य का परचम फहराने वाली एश्वर्या राय के फिल्मी जीवन का सबसे पहला साक्षात्कार लेने का सौभाग्य मैं मानता हूं, क्योंकि उनकी पहली फिल्म का पहला सीन मेरे सामने हुआ और तभी मैंने उनका अनौपचारिक साक्षात्कार लिया। इससे पहले इंटरव्यू उनके विश्व सुंदरी के रूप में ही हुए होंगे। एसा मेरा मानना है।
फिल्म की शूटिंग के बाद तो एश्वर्या का कई बार आगमन हुआ, लेकिन इंटरव्यू फिर कभी किसी का नहीं हो पाया।
वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनने के बाद भी ऐश्वर्या आगरा आई थीं, तब उनका ताजमहल में फोटो सैशन हुआ था। अमर उजाला के फोटो जर्नलिस्ट ब्रिजेश सिंह ने उनके तमाम फोटो लिए थे।
---
*होटल अमर विलास में मनाया जन्मदिन*
एक नवंबर 2007 का प्रसंग याद आ रहा है। पता चला कि होटल अमर विलास में अमिताभ बच्चन व एश्वर्या पहुंचने वाले हैं। यह आगरा का ही नहीं, अन्य शहरों में भी सबसे बड़ा होटल है। पत्रकार वहां पहुंच गए। सबको काफी दूर खड़ा कर दिया। होटल में प्रवेश से लेकर लाबी में पहुंचने तक के दृश्य सभी ने दूर से कवर किए। एक नंबवर की रात ऐश्वर्या ने होटल 'अमर विलास' के ' कोहिनूर सूइट' में केक काटा। इस वक्त बच्चन परिवार के साथ उनके पारिवारिक मित्र अमरसिंह भी मौजूद थे। कोहिनूर सूइट का एक दिन का किराया एक लाख 60 हजार रुपए था। इसी सूइट में भारत-पाकिस्तान शिखर वार्ता के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी ठहरे थे। उसके बाद कई बार वे आईं थीं, लेकिन उसमें अन्य साथियों ने कवर किया था।
------------
*एश्वर्या रॉय परिचय (इंटरनेट से)*
एश्वर्या रॉय बच्चन भारतीय फिल्म अभिनेत्री और 1994 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं। उनका बॉलीवुड में करियर शानदार रहा है और वे भारत की पापुलर और हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटीज में से एक मानी जाती हैं। उन्हें दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें भारत सरकार की ओर से 2009 में पद्मश्री और 2012 में फ्रांस सरकार की ओर से औरड्रे डेस आर्टस एट डेस लेट्रेस से सम्मानित किया
---
*ये हैं उनकी खास फिल्में-*
इरूवर, और प्यार हो गया, जींस, हम दिल दे चुके सनम, ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्बतें, बंटी और बबली, देवदास, दिल का रिश्ता, खाकी, रेनकोट, उमराव जान, धूम 2, गुरू, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन, जोधा अकबर, सरकार राज, रावन, रोबोट, गुजारिश।
-------
*फोटो परिचय*
फिल्म जोधा अकबर की शूटिंग पर ऐश्वर्या राय से मिलने उनके ससुर और महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे थे। आगरा के किले की इस तस्वीर में आशुतोष के साथ ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं। कुछ फोटो ताजमहल के हैं (कुछ फोटो इंटरनेट से)
No comments:
Post a Comment